हैलो दोस्तो मैं हूं सुशांत !
All New 2024 Honda Activa 6G H-Smart - Pearl Precious White
----------------------------------------------------------
🤗 Special Thanks To Vishal Honda, Korba For Helping Me Out
------------------------------------------------------------
🛵
SHOWROOM PRICE : ₹ 83,599 /-
R.T.O. : ₹ 8,037 /-
INSURANCE : ₹ 6,450 /-
Total : ₹ 98,086 /-
------------------------------------------------------------
Call To buy Honda Activa H-Smart 🛵 & Get Any Information 👇
Vishal Honda
68, Indira Residential & Commercial Complex, P. H. Road,
KORBA - 495677
CHHATTISGARH,
📱 07759-222509
📱 9479025937
📱 9993998122
Email : vishalkorba@rediffmail.com
-----------------------------------------------------------
होंडा स्कूटर इंडिया ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर स्कूटर Honda Activa को नए एडवांस तकतीक और फीचर्स के साथ अपडेट करते हुए लॉन्च किया है. इस नए स्कूटर को कंपनी ने Activa H-Smart नाम दिया है।
नया स्कूटर कई नई टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 110 सीसी PGM-FI इंजन मिलता जो OBD2 के अनुरूप है। यह एडवांस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है जो लीनियर पावर जेनरेशन सुनिश्चित करता है। एक्टिवा स्कूटर में पेश की गई नई टेक्नोलॉजी में अपडेटेड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन, बेहतर स्मार्ट टंबल टेक्नोलॉजी, एसीजी स्टार्टर और फ्रिक्शन रिडक्शन शामिल हैं। ये पेटेंट टेक्नोलॉजी पावरट्रेन को और ज्यादा कुशल बनाने का दावा करती हैं।
इस स्कूटर में एक नया स्मार्ट फाइंड फीचर (Smart Key) मिलता है। इस स्कूटर में खास बात ये है कि ये स्कूटर बिना चाबी के चलेगा. जब यूजर स्मार्ट चाबी का इस्तेमाल करके इसे खोजने की कोशिश करता तो इस फीचर की मदद से स्कूटर रिस्पॉन्ड करता है। स्मार्ट चाबी के जरिए राइडर बिना फिजिकल चाबी का इस्तेमाल किए स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकता है। इस स्मार्ट चाबी के इस्तेमाल से स्कूटर का इंजन तब चालू किया जा सकता है जब वाहन चाबी के दो मीटर के दायरे में हो। यह इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच के साथ भी आता है।
Honda Activa H-Smart को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. इस स्कूटर में कंपनी ने 5 इन 1 लॉक सिस्टम दिया है. स्कूटर में आप इग्निशन, लॉक और सीट सहित कई फीचर्स को कार की ही तरह स्मार्ट-की (Smart-Key) से ऑपरेट कर सकते हैं।
कंपनी ने इसमें केवल स्मार्ट-की फीचर को ही शामिल किया है इसके इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें कंपनी ने पहले की ही तरह 109.51cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है, ये इंजन साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और साइड स्टैंड इंजन इनहैबिटेटर के साथ आता है।
इसमें डबल लिड फ्यूल ओपनिंग सिस्टम मिलेगा. साथ ही 18 लीटर का सीट स्टोरेज स्पेस मिल रहा है. इसके अलावा Luggage Carrying कैपिसिटी भी मिल रही है. कंपनी ने इसमें लॉन्ग व्हीलबेस भी दिया है. DC LED headlamp जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं. इसके अलावा इक्वालाइजर के साथ Combi-Brake System (CBS) और 3-स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन भी दिया गया है।
होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट में बड़ा व्हीलबेस, लंबा फुटबोर्ड एरिया, नया पासिंग स्विच और डीसी एलईडी हेडलैंप है। अन्य डिजाइन एलिमेंट्स की बात करें तो इसमें अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन भी मिलता है। स्कूटर 12-इंच के फ्रंट एलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन के जरिए एक आरामदायक राइडिंग एक्सपीरियंस देने का वादा करता है।
ये स्कूटर 6 कलर वेरिएंट में मिलेगा - इसमें Pearl Siren Blue NEW, Decent Blue Metallic, Rebel Red Metallic, Black, Pearl Precious White और Matte Axis Grey Metallic शामिल हैं।
----------------------------------------------------------
Song: Rameses B - There For You [NCS Release]
Music provided by NoCopyrightSounds
Free Download/Stream: [ Ссылка ]
Watch: [ Ссылка ]
----------------------------------------------------------
वीडियो कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताएं |
दोस्तों, वीडियो को लाइक और शेयर करें और चैनल पर नए आए हैं, तो लगे हाथ सब्सक्राइब भी कर ही लीजिए.. मिलते हैं अगले विडियो में | धन्यवाद | 🥰
Ещё видео!