Karnal Haryana Police DGP Yashpal Singhal Daughters of Mother India Film Screening Breaking - हरियाणा में पहली बार करनाल के लोगों को दिखाई गई डॉटर्स ऑफ मदर इंडिया डॉक्यूमेंटरी फिल्म ! समाज में महिलाओं व बेटियों पर हो रहे जुल्म बलात्कार जैसी घिनोनी हरकतों के प्रति इस फिल्म के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक ! हरियाणा पुलिस के डी जी पी यशपाल सिंघल सहित कई गणमान्य लोगों ने देखि फिल्म !
विभा बख्शी द्वारा डायरैक्ट की गई फिल्म ‘ डॉटर्स ऑफ मदर इंडिया ’ जो भारत में रास्ट्रीय पुरूस्कार से नवाजी जा चुकी है कि हरियाणा के करनाल जिला में स्क्रीनिंग की गई हरियाणा पुलिस के डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस यषपाल सिंघल . और मुख्यमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सलाहकार डा0 योगेन्द्र मलिक ने आम लोगो के साथ एन डीआर आई सभागार हाल में इस फिलम को देखा ! वही मिडिया के सवालों का जवाब देते हुए डी जी पी यशपाल सिंघल ने कहाँ की सामने आ रहे बड़ी संख्या में घरेलू हिंसा के मामलों में निर्दोष के खिलाफ नहीं होगी कोई कार्यवाही महिलाओं के प्रति अपराध पर पुलिस सजग ! दहेज हत्या आदि मामलो में पुलिस गम्भीरता से करती है जांच ! वही जाट आंदोलन में देशद्रोह के आरोपी प्रोफ़ेसर विरेंदर द्वारा नार्को टेस्ट न कराने सम्भंधि पूछे गए सवाल के जवाब में डी जी पी यशपाल सिंघल ने कहाँ की इस मामले में कोर्ट जाँच कर रही है जो कोर्ट फैसला देगी उसपर जरूर कार्यवाही करेंगे ! फिल्म देखने के बाद डीजीपी यश पाल सिंघल ने मिडिया को बताया की ‘ डॉटर्स ऑफ मदर इंडिया ’ एक सामाजिक फिल्म है जो की समाज की कुरीतियों पर चोट करती है आम इंसान को बुराई से अच्छे की तरफ चलने की प्रेरणा देती है विभा बख्शी की यह फिल्म रास्ट्रीय अवार्ड ले चुकी है और आज हरियाणा में पहली बार इस को दिखाया गया है ! सिंघल ने कहा की जो महिलाओं की दहेज हत्या वाले मामले दर्ज होते है उनमे पुलिस काफी गम्भीरता से काम करती है किसी भी निर्दोष को सजा न मिले कोई भी जुल्म करने वाला छोड़ा न जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाता है !
Ещё видео!