Hunza Tea ! Healthy Hunza Tea ! हुनजा चाय ! DUNIYAN KA SABSE HEALTHY CHAI (TEA) | tea is good or bad for health ?
दोस्तों मैंने पहेले वाला विडिओ मे Hunza प्रजाति के बारे मे बहुत कुछ बताया था । सायद वो विडिओ आप ने देखि होगी । नहीं तो इस विडिओ के description मे उस विडिओ का Link दे रखा हूँ । उस Link को Click कर के वो Video भी देखलीजिए । ताकि आप को Hunza Tribe के बारे मे भी पूरी जानकारी मिल सके ।
तो दोस्तों आज हम Hunza प्रजाति के लोग कोन सा चाय पीते है और इसका क्या क्या Benefits है, उसके बारे मे ब्रिसतीत मे चर्चा कारेंगें । आप को भी ये जान के तजुब होगी की की ये चाय आप अपने ही घर मे कितने आसान तरीका से बना सकते हो और कितना बड़ा Health Benefits आप ले सकते हो । इसी लिए आपके साथ Share कीये बिना रहा नहीं सका तो ये Video बना रहा हूँ ।
सबसे पहेले Hunza Tea बनाने का क्या Method है और सामान क्या क्या जरूरत पड़ती है, यानि चाय का Ingredients क्या क्या है, तो इसे जानिए :
तुलसी पत्ता – दो
पुदीना पत्ता – तिन
दालचीनी का एक छोटा टूकरा या तो आधा चमच powder
छोटी एलाइची – एक
गुड – 5 ग्राम्स
आधा चमच – अदरक का pest
ये सभी चीजों को एक छोटा बाती मे एक साथ रख के ग्राइन्ड कीजिए
उसके बाद एक Glass पानी को उबाले । पानी उबलने के बाद ये उस पनि मे इसे डाल दे और दो से तिन minutes और उबाले । आप का Hunza Tea होगई Ready ।
ईसके बाद इसे छननी से छनके ग्लास मे डाले और कुछ एक बुँद नीबू का रस डाल दे अगर आप को पसंद हैं तो । बिना नीबू भी ले सकते हो । नीबू Optional है । डालना जरूरी नहीं है । तो अब आराम से पीजिए जो आप के लिए और आप के हेल्थ के लिए बहुत ही लाभदायक है । इसका क्या क्या Benefits है चलो और चर्चा करते है :
Benefits of Hunza Tea:-
1. Anti-aging – यानि अगर आप अपने सुबह के दूध वाला चाय को इस Hunza Tea से Replace करते हो तो आप का Life Span बड़ जाती है । आप लंबे समय तक Healthy Life जी सकते है ।
2. Antioxidants : जब इस Hunza Tea को पीते हो तो आपको भरपूर मात्रा मे Antioxidants मिल जाती है । और AntiOxidants की Benefits हमारे Body पर अनगिनत है ।
3. Helps to loose weight : बाजन काम करने मे भी बहुत कारगर शद्ध हो सकती है .
4. Boost Immunity of body : रोग प्रतिरोधक छमता भी बड़ा देती है यानि Body का Immune System को भी Strong बना देती हैं ।
5. Removes Dyspepsia : आप का पाचन तंत्र को मजबूत कर के बदहजमी को भी पूर्ण रूप से दूर कर देती है ।
6. Raises Haemoglobin : क्यूँ की इस चाय मे चीनी के बदले गुड को इस्तेमाल करते है जो एक बड़ा Iron स्रोत है ।
7. Reduces Inflammation : Hunza Tea पीने से Body और पेट की हर तरह की जलन को दूर कर देती है ।
8. Controls Blood Sugar Level : ये चाय Diabetes के लिए भी बहुत लाभ दायक होती है ।
Disclaimer :-
This video is not designed to and does not provide medical advice, professional diagnosis, opinion, treatment or services to you or to any other individual. These are strictly for general information and educational purposes only. The information provided in this video or site, or through linkages to other sites, is not a substitute for medical or professional care, and you should not use the information in place of a visit, call consultation or the advice of your physician or other healthcare provider. We are not liable or responsible for any advice, course of treatment, diagnosis or any other information, services or product you obtain through this video or related content on this YouTube channel Food And Health.
Ещё видео!