बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में अगर शिवसेना उनकी पार्टी के साथ नहीं रही तो बीजेपी उसे महाराष्ट्र में ही पटकेगी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने शाह के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी. साथ ही एनडीए में बने रहने और राम मंदिर के मुद्दे से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए. उनसे बात की बीबीसी संवाददाता मयूरेश कोन्नुर ने.
Ещё видео!