बिहार की सियासत (Bihar Politics) की एक खासियत है कि यहां पक्ष और विपक्ष कब और किस मुद्दे पर एक हो जाए ...ये बात बिहार की पब्लिक भी नहीं जान पाती है . पहले भी कई बार विशेष राज्य के मुद्दे (Special Status) पर, सीएए और एनआरसी (CAA-NRC) के मसले पर पक्ष-विपक्ष यानी नीतीश-तेजस्वी (Nitish-Tejashwi) को एक साथ देखा जा चुका है. इस बार का मामला है जातीय जनगणना (Caste Census) का. इस बार जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने बयान दिया है और कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी (CM Nitish Kumar) अपने वचन पर अडिग रहिए. जातीय जनगणना (Caste census in Bihar) कराने की बात आपने कही थी ...उसपर कायम रहिए ... और अगर कोई दिक्कत आती है ...तो आरजेडी (RJD on Caste Sensus) का पूरा समर्थन आपको है. जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh on Caste Census) यहीं नहीं रूके ...उन्होंने बीजेपी (BJP) के मंत्रियों के बयानों को टारगेट करते हुए ये कहा कि अगर कोई मंत्री मुख्यमंत्री के खिलाफ जाता है या बयान देता है तो ऐसे मंत्रियों को हटाने का पूरा अधिकार मुख्यमंत्री को है, तो क्या ये समझा जाए कि जगदानंद सिंह ने कास्ट सेंसस की आड़ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (RJD Offer Nitish Kumar) को खुला ऑफर दिया है.
#Jagdanand #Nitish #Caste Census
Ещё видео!