What can be better than the month of Sawan to worship Mahadev and Parvati. In this entire month, all the devotees of Mahadev reach the temples from early morning to worship the Lord. The month of Sawan has started from 25th July. Today is the first Monday on 26th July. The special significance of Monday of Sawan has been told in the scriptures. All the devotees of Mahadev keep a fast dedicated to Bholenath and Mata Parvati on this day. It is believed that by doing this all the wishes of the devotees are fulfilled. But very few people know that the importance of Monday in the month of Sawan is as much as that of Tuesday. It is said that if there is any problem in one's married life, or if there is any obstacle in marriage or child happiness is not achieved, then he should keep Mangala Gauri fast on Tuesday and worship Goddess Parvati with the law. . The first Tuesday of Sawan is falling on 27th July. Know the special things related to this fast.
महादेव और पार्वती के पूजन के लिए सावन के महीने से श्रेष्ठ और क्या हो सकता है. इस पूरे महीने में महादेव के तमाम भक्त भगवान की पूजा के लिए सुबह से ही मंदिरों में पहुंच जाते हैं. 25 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है. आज 26 जुलाई को पहला सोमवार है. शास्त्रों में सावन के सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है. महादेव के तमाम भक्त इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित व्रत रखते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सावन के महीने में जितना महत्व सोमवार का है, उतना ही मंगलवार का भी है. कहा जाता है कि यदि किसी के वैवाहिक जीवन में कोई समस्या हो, या विवाह में कोई अड़चन आ रही हो या संतान सुख प्राप्त न हो तो उसे मंगला गौरी का व्रत मंगलवार के दिन रखना चाहिए और माता पार्वती का पूजन विधि विधान के साथ करना चाहिए. 27 जुलाई को सावन का पहला मंगलवार पड़ रहा है. जानिए इस व्रत से जुड़ी खास बातें. मंगला गौरी 2021: मंगला गौरी पूजा मनचाहा वर पाने के लिए कुंवारी लड़कियां कैसे करें ?
#MangalaGauriUnmarriedGirlsPujaVidhi
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Subscribe to Boldsky Channel for latest updates.
[ Ссылка ]
Follow us on Twitter
[ Ссылка ]
Like us on Facebook
[ Ссылка ]
Download App: [ Ссылка ]
Ещё видео!