Karnal Jaat Aarakshan National Highway 1 Clear Open Safe Breaking - ( Read , Commment & Share ) - जाट आरक्षण आंदोलन समाप्त , 9 दिन बाद करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर लौटी रौनक , दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही हुई शुरू , मुसाफिरों ने ली राहत की सांस ! पांच दिनों से बिलकुल बंद पड़ा था सोनीपत दिल्ली राजमार्ग , करनाल ब्रेकिंग न्यूज की टीम ने लिया राष्ट्रीय राजमार्ग एक दिल्ली अमृतसर का जायजा और लोगों से भी की अपील की आपसी भाई चारा बनाकर रखे और जाती पाती के चक्कर में न आये !
हरियाणा में चली जाट आंदोलन की हिंसा समाप्त होने के बाद आखिरकार राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर रौनक वापिस लौट आई है , गौरतलब है पिछले पांच दिनों से तो दिल्ली अमृतसर राजमार्ग 1 बिलकुल ठप पड़ा था , आंदोलन कारियों द्वारा पानीपत , सोनीपत जी टी रोड समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में सैंकड़ो सरकारी बसों समेत निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया था जिससे चलते आवाजाही राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर बिलकुल रोक रखी थी , लेकिन आखिरकार बीती देर रात सोनीपत जी टी रोड पर बैठे आंदोलन कारियों को आर्मी और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर उन्हें वहां से उठाया और सुबह तक राष्ट्रीय राजमार्ग एक पूर्ण रूप से वाहनों के चलने के लिए खोल दिया गया है ! वही दूसरी तरफ जी टी रोड बंद होने की वजह से हरियाणा रोडवेज को भी प्रदेश भर में प्रति दिन के हिसाब से करीब चार करोड़ का नुक्सान उठाना पड़ा लेकिन आज हरियाणा रोडवेज की बसें भी लम्बे समय बाद जी टी रोड पर उतरी और मुसाफिरों ने भी राहत की सांस ली ! करनाल में लगे हुए सरस मेले में आस पास के राज्यों से कई कलाकार व व्यापारी आये हुए थे लेकिन जाट आरक्षण आंदोलन के चलते वह वापिस अपने अपने घर नहीं जा पा रहे थे , उनका कहना है की जिला प्रशाशन की तरफ से भी उन्हें मायूसी ही हाथ लगी ! राजस्थान से आये कुछ कलाकारों को आज आख़िरकार जी टी रोड खुलने के बाद राहत की साँस मिली और जी टी रोड करनाल से वह बस पकड़कर वापिस अपने घर राजस्थान के लिए रवाना हुए !
Ещё видео!