#ayurveda #yoga #ayurvedalifestyle #health #ayurvedic #healthylifestyle #ayurvedalife #wellness #ayurvedaeveryday #ayurvedicmedicine #natural #india #meditation #healthyfood #vegan #organic #fitness #ayurvedafood #skincare #healthy #beauty #nature #ayurvedatreatment #vata #medicine #kapha #herbal #pitta #holistichealth #selfcare
#love #ayurvedamedicine #herbs #healthyliving #massage #ayurvedahealing #healing #ayurvediclifestyle #dosha #nutrition #immunity #lifestyle #bhfyp #holistic #ayurvedaindia #ayurvedatips #detox #kerala #weightloss #ayurvedayoga #panchakarma #covid #mindfulness #ayurvedictreatment #doshas #haircare #healthtips #bams #doctor #o
रोग निवारण हेतु आज विभिन्न प्रकार की चिकित्सा पद्धतियां मौजूद है जैसेकि एलोपैथी, होम्योपैथी ,साइकोपैथी ,यूनानी चिकित्सा, आयुर्वेद इसी तरह प्राकृतिक चिकित्सा भी है जिन्हे लोग बहुत कम जानते है। प्राकृतिक चिकित्सा जो हमें प्रकृति से जोड़ती है प्रकृति के समीप लाती है प्राकृतिक चिकित्सा अर्थात प्रकृति के पंचतत्वो आकाश, वायु ,अग्नि ,जल,मिट्टी इनकी मदद से रोगों का निवारण करते हैं। नेचुरोपैथी वास्तव में कोई चिकित्सा शास्त्र ना होकर हमारे जीवन की एक शैली है जिसके अंतर्गत हम प्रकृति के समीप रहकर प्राकृतिक नियमों का पालन करते हैं। इसका संबंध हमारी सभ्यता और संस्कृति से है। हम देखते हैं कि जंगल के जानवर चिड़िया कभी बीमार नहीं होते क्योंकि वह प्रकृति के साथ समय से सोते जागते व जीवन यापन करते हैं। वही जानवर बीमार पड़ते हैं जिन्हें मनुष्य पालता है । प्राचीन समय में ऋषि मुनि कच्ची झोपड़ियो या खोदी हुई गुफाओं में रहते थे जहां उनका संपर्क हमेशा हमेशा पृथ्वी तत्व से रहता था हमेशा प्रकृति के साथ जुड़े रहते थे एवं योग इत्यादि करके कई वर्षों तक जीवित रहते थे। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एक ही गाड़ी के दो पहिए है जिन पर सवार होकर परमात्मा तक पहुंचा जा सकता है। प्राकृतिक चिकित्सा में केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक लेवल पर भी रोगों को ठीक किया जाता है क्योंकि मानसिक तथा आध्यात्मिक सुधार के बिना शारीरिक स्वास्थ्य स्थाई नहीं हो सकता शरीर के साथ-साथ मन भी स्वस्थ होना चाहिए। कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष इन चारो पुरुषार्थों की प्राप्ति के लिए निरोग शरीर चाहिए जो की हम प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा कर सकते है। प्राकृतिक चिकित्सा के अनुसार रोगों का कारण शरीर में मल टॉक्सिंस ,गंदगी का जमना है और यह गंदगी जंक फूड पिज़्ज़ा बर्गर खराब लाइफ़स्टाइल तथा अप्राकृतिक जीवन जीने से होती है। इन्ही गंदगीयो को हम प्राकृतिक चिकित्सा के अंतर्गत सूर्य चिकित्सा, मिट्टी चिकित्सा,जल चिकित्सा, वायु चिकित्सा, कलर व चुंबकीय चिकित्सा , एक्यूप्रेशर एक्यूपंक्चर, मसाज थेरेपी आहार चिकित्सा योगासन, प्राणायाम,षटक्रिया आदि से शरीर में जमी गंदगी को बाहर निकालते हैं और शरीर को स्वस्थ ही नहीं बल्कि रोग को जड़ से ही खत्म कर देते हैं।
अगर आप एक नेचुरोपैथी डॉक्टर बनना चाहते है तो उसके लिए BNYS ( bachelor of Naturopathy and yogic science ) होता है । इस कोर्स के बारे में अगर आप जानना चाहते है तो डिस्क्रिप्शन में मैने लिंक डाल रखी है वहा जा कर आप details में BNYS के बारे में जान सकते है।
Ещё видео!