भारत का सबसे रहस्यमयी गणपति मंदिर | Chinatman Ganesh Mandir Sehore
दोस्तों इस वीडियो के माध्यम से हमने आपको भारत के सबसे रहस्यमयी गणपति मंदिर के बारे में बताया है । इस मंदिर में विराजमान गणपति जी की मूर्ती अति रहस्य्मयी और प्राचीन है और जिसे किसी कारीगर ने नहीं बनाया है बल्कि ये मूर्ती स्वयं प्रकट हुई है ।
किवदंतियों के अनुसार गणेश जी ने ये मूर्ती स्वयं विक्रमादित्य को दी थी और स्थापित करने को कहा था ।
कहा जाता है की इस मूर्ती में स्वयं गणपति जी विराजमान है और यहाँ सभी मनोकामनाएं पूरी होती है । अगर आप भी अपने सभी मनोकामना पूरी करना चाहते है तो इस मंदिर में विराजमान गणपति जी के दर्शन जरूर कीजियेगा ।
दोस्तों आशा करता हूँ की आप सभी को हमारा ये वीडियो जरूर पसंद आया होगा । वीडियो को लिखे सौर शेयर जरूर कीजियेगा और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके बेलआइकॉन को प्रेस जरूर कीजियेगा ।
How To Reach Chintaman Ganpati Temple:
By Air : 35 Km from Raja Bhoj Air Port Bhopal, on Indore-Bhopal State Highway
By Train: Sehore railway station lies on the Ujjain-Bhopal Branch Line. There are regular trains for Delhi, Kolkata, Chennai, Ahmedabad, Jaipur, Kanpur, Nagpur, Jammu, Puri and other major cities.
By Road: 35 KM from Bhopal, On Indore-Bhopal State Highway.
Ещё видео!