Mainpat Mahotsav 2021 | Part 02 | Mainpat Sarguja Chhattisgarh
जय जोहार संगवारी हो मैं हूं दीपक, आज मैं आपको लेकर चलूंगा मैनपाट अभी 12 13 14 फरवरी को मैनपाट महोत्सव 2021 मनाया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड भोजपुरी और छत्तीसगढ़ व पंजाबी कलाकार आने वाले हैं इस वीडियो में हम मैनपाट से अंबिकापुर के बीच में व अंबिकापुर से मैनपाट के बीच में घाट पड़ता है जिसमें बहुत ही खूबसूरत व आकर्षक चित्रकारी किया गया है इसका एक छोटा सा वीडियो आप के बीच लेकर आ रहा हूं यह मैनपाट महोत्सव 2021 का पार्ट वन वीडियो है वीडियो पूरा देखें और कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
#mainpat #mainpatmahotsav2021 #sarguja #chhattisgarh
Ещё видео!