ॐ श्री राम जय राम जय जय राम | युगपुरुष परम् पूजनीय श्री द्वारिका नाथ शास्त्री जी महाराज जी, दयामयी माता चम्पा जी की याद में, परम् पूज्य श्री गंगाधर जी महाराज जी द्वारा मधुर वाणी में हरिनाम संकीर्तन, आज दिनांक 05 जनवरी, 2024 Village Khothey Manhasan (Sandwan Road) में आप सब प्रभु प्रेमियों से निवेदन है कि इस पावन सतसंग में भाग लेकर पुण्य के भागीदार बनें, हरिनाम चर्चा का आनंद लें | इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण Champashastri Youtube Channal पर चल रहा है, कृपया इस channel को subscribe करें लाइक करें अथवा शेयर करें | श्री द्वारिकानाथ शास्त्री महाराज जी - माँ चम्पा जी की जय | श्री गंगाधर महाराज जी की जय ।
Ещё видео!