गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है. केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने ट्वीट कर मनोहर पर्रिकर के निधन की जानकारी दी है. इससे पहले पर्रिकर के हालत नाजुक होने की खबर आई थी. पर्रिकर के फरवरी 2018 में अग्नाशय (पैंक्रियाटिक) के कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि की गई थी. वह अमेरिका, मुंबई और दिल्ली में इलाज करा चुके थे. बता दें कि मनोहर पर्रिकर खुद से चलने में भी असर्मथ हैं और उनकी नाम के ट्यूब लगी हुई थी. इतनी गंभीर बीमारी होने के बावजूद अभी तक मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने हुए थे. इस समय उनके निजी निवास पर उनका इलाज चला.
Ещё видео!