SBI Bank के Fix Deposite से ढाई लाख का Cyber Fraud.सांसद ने बताया FD से Online हटाओ हो जाएंगे शिकार.
मुंबई बोरीवली की रहने वाली एक महिला के एकाउंट में रखे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ढाई लाख रुपये फिक्स डिपाजिट से साइबर फ्रॉड ने उड़ा. जबतक महिला कुछ कर पाती उसके खाते में जमा फिक्स डिपॉजिट से ढाई लाख खाली हो गया. इसकी शिकायत महीला ने बैंक मैनेजर और कांदीवली पुलिस को दिया है लेकिन करीब 20 दिन गुजर जाने के बाद भी अबतक महिला के खाते में पैसे कैसे गए इसकी जानकारी नही मिली है. इसके बाद से अब लोगो के बैंक में रखे लाखों फिक्स डिपाजिट सुरक्षित नही है. भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने इस पर आवाज उठाई है. सांसद ने SBI के बैंक मैनेजर से मिलकर तुरंत इस गंभीर मामले में कार्यवाई की मांग किया है. सांसद ने बताया फिक्स डिपाजिट से तुरंत online जैसे सिस्टम को तुरंत बंद करो वार्ना और बड़ा फ्रॉड हो सकता है. साइबर फ्रॉड के इस मोड्स को देखते हुए सांसद में इसपर संसद में आवाज उठाने की बात कही है.वही बैंक मैनेजर को बताया कि तुरंत इसकी जानकारी RBI को देकर इसे रोकने जे उपाय निकाले जाए वार्ना गंभीर परिणाम हो सकता है.
#SansadGopalShetty#
#मुंबई24तास#
#CyberFraud#
#StopOnlineOnFixDeposite#
#SBIBankFixDepositeFraud#
Ещё видео!