कुछ साल पहले कटरा से वैष्णो देवी तक के 13 किलोमीटर लंबे रास्ते के लिए रोपवे बनाने की मंजूरी दी गई थी. ये रोपवे ढाई किलोमीटर लंबा होगा. अब इसके विरोध में कटरा में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. विरोध प्रदर्शन करने वालों में वे लोग शामिल हैं जो श्रद्धालुओं को घोड़े, पालकी या छोटे बच्चों को वॉकर में बिठाकर भवन तक ले जाते हैं. हालांकि एक वर्ग इस श्रद्धालुओं के पक्ष में भी बता रहा है. वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ के मुताबिक, रोज़ाना 30 हज़ार श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर आते हैं. बीते साल 95 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां आए. उन्होंने कहा कि, प्रस्तावित रोपवे की क्षमता प्रति दिन 5 हज़ार लोगों की रहेगी और भविष्य में जब भी ज़रूरत पड़ेगी, ये संख्या बढ़ाकर 10 हज़ार तक की जा सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि 20-25 फ़ीसदी यात्रा इसी रोपवे के माध्यम से ही होगी.
क्या है ये पूरा मामला, देखिए, ग्राउंड रिपोर्ट.
रिपोर्ट: माजिद जहांगीर
कैमरा: इमरान अली
एडिट: अदीब अनवर
#vaishnodevi #jammu #hindutemple
* ऐसे ही और वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-
[ Ссылка ]
* बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-
फ़ेसबुक- [ Ссылка ]
ट्विटर- [ Ссылка ]
इंस्टाग्राम- [ Ссылка ]
व्हाट्सऐप- [ Ссылка ]
बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- [ Ссылка ]
Ещё видео!