DIWAK MATA MANDIR II Pratapgarh Darshan II
अगर वीडियो पसंद आए तो प्लीज वीडियो को लाइक करें शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब कर ले जैसे की नई नई विडियो की नोटिफिकेशन मीलती रहे है
प्रतापगढ़ दर्शन
YouTube Channel के माध्यम से हम आपको प्रतापगढ़ जिले (कांठल क्षेत्र) के नजदीक जो प्राचीन,
ऐतिहासिक, मनोरम एवं प्राकृतिक छटाओं को बिखेरे हुए ऐसे कही रमणीय स्थल व मंदिर है जिन्हें बहुत से जनों ने देखे होंगे और बहुत से जनों ने नही देखे होंगे । अगर देखे होंगे तो उनके इतिहास की जानकारी नही होगी । हमारा इस चैनल के माध्यम से यही उद्देश्य ही कि हम आपको इन प्राकृतिक स्थलों एवं मंदिरों के इतिहास का वर्णन , दंत कथाओं एवं पुराणिक काल मे यहाँ पर इन मंदिरों का निर्माण या स्थापना किस प्रकार हुई । उसकी पूरी विस्तृत जानकारी आपको पता चले।
कि हमारे प्रतापगढ़ जिले में भी ऐसे अतिप्राचीन मंदिर और प्राकृतिक स्थल है। जिसके पश्चात आप अपने मित्रों एवं परिवार के साथ पिकनिक के रूप में वहाँ स्तिथ मंदिर दर्शन एवं रमणीय स्थलों का लाभ ले सके।
इसलिए हम आपसे आशा ही नही विश्वास करते है कि आप YouTube Channel
#प्रतापगढ़ #दर्शन
को सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा Like , Subscribe एवं Share करे । जिससे आपके अभिन्न मित्रों , परिवार जनों एवं आपके रिश्तेदारों को भी पता चले कि प्रतापगढ़ जिले में भी बहुत सारे प्राकृतिक मंदिर एवं रमणीय स्थल है।
Ещё видео!