हीरा नीलामी में दूसरे दिन बिके 1 करोड़ 40 लाख से अधिक के 33 नग हीरे
वापी गुजरात के जिग्नेष षाह साढ़े 97 लख में खरीदा 16.10 कैरट वजनी हीरा
पन्ना। कलेक्ट्रेट प्रांगण पन्ना में चल रही हीरों की नीलामी में दूसरे दिन 5 दिसंबर 2024 को 23 ट्रे के माध्यम से 52 नग हीरे वजनी 108.48 कैरट रखे गए। जिनमें 16 ट्रे के 77.65 कैरट वजनी 33 नग हीरे कुल 1 करोड़ 40 लाख 34 हजार 810 रुपए में बिके। जिला खनिज अधिकारी रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों दिनों में लगभग 2 करोड़ 58 लाख के हीरे बिक चुके हैं। 5 दिसंबर को आकर्षक का केंद्र रहा 16.10 कैरट वजनी उज्जवल किस्म का हीरा वापी गुजरात के जिग्नेश शाह के द्वारा 6 लाख 6000 की दर से कुल साढ़े 97 लाख का खरीदा गया, शेष हीरे एवं पेंडिंग हीरे नीलामी के आखिरी दिन 6 दिसंबर को रखे जाएंगे, आखिरी दिन आकर्षक का केंद्र इस बोली का सबसे बड़ा 32.80 कैरट का हीरा रहेगा। इस बार गुजरात और महाराष्ट्र के कई हीरा व्यापारी नीलामी में शामिल होने पहुंचे हैं, जिससे हीरा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों और हीरा धारक एवं खदान संचालकों में प्रसन्नता बताई जा रही है।
Ещё видео!