गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य रु 377.47 करोड़ की लागत से पूर्ण किया गया है। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर आगामी 50 वर्षों में यात्री यातायात की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं। इस पुनर्विकसित नये स्टेशन भवन में नॉर्थ टर्मिनल बिल्डिंग तीन मंजिला की बनाई गई हैं। यहां 2380 वर्गमीटर में शानदार कॉनकोर्स बना है जो दोनों छोर को जोड़ रहा है। साउथ टर्मिनल बिल्डिंग दो मंजिला बनाई जा रही है।
Ещё видео!