Ramdevra Pokhran Complete Yatra Guide Ramdev Mela रामदेवरा मंदिर Ramdevra Mandir Tour Guide
रामदेवरा रूणिचा धाम, राजस्थान
बाबा रामदेव जी राजस्थान कब जाएं
बाबा रामदेव जी राजस्थान कैसे जाएं
बाबा रामदेव जी राजस्थान कहा रुके
बाबा रामदेव जी राजस्थान कहा खाएं
बाबा रामदेव जी राजस्थान कहा घूमे
बाबा रामदेव जी राजस्थान कितने दिन यात्रा होगी
बाबा रामदेव जी राजस्थान का खर्चा
बाबा रामदेव जी के लाइव दर्शन
रामदेवरा का प्रसिद्ध बाबा रामदेव जी मंदिर जैसलमेर के दर्शन की जानकारी
रामदेवरा मंदिर जैसलमेर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जो भारी संख्या में भक्तों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। ऐसा माना जाता है कि 1459 ई में इस स्थान पर बाबा रामदेवजी ने समाधि थी। जिसके बाद बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने यहां समाधि के चारों ओर मंदिर का निर्माण कराया। यह मंदिर राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेवजी को समर्पित है जिसे बेहद पवित्र माना जाता है। यह मंदिर जोधपुर – जैसलमेर मार्ग पर पोखरण से 12 किलोमीटर दूर स्थित है।
बाबा रामदेव मन्दिर रामदेवरा कैसे जाये
रामदेवरा मंदिर जोधपुर – जैसलमेर रोड पर पोखरण से लगभग 12 किलोमीटर और जैसलमेर सिटी सेंटर से 119 किलोमीटर दूर स्थित है और जोधपुर से 186 किलोमीटर दूर स्थित है
रामदेवरा में लोकप्रिय पर्यटक स्थल
विश्वविख्यात बाबा रामदेव जी का मंदिर
परचा बावड़ी
डाली बाई कंगन
गुरु बालीनाथ जी का धुणा
पंच पीपली
रुणीचा कुआं
राक्षस गुफा
रामदेव जी पैनोरमा
राम सरोवर
Ещё видео!