जय श्री लक्ष्मी नारायण !! आप सभी भक्तों का हमारे कार्यक्रम दर्शन में हार्दिक अभिनन्दन... भक्तों, आज हम आपको दर्शन करवाने जा रहे हैं, उत्तर भारत के एक प्रसिद्ध, प्राचीन और दिव्य मंदिर है तो आइये दर्शन करते हैं ""आदि वराह मंदिर” के ।
यह प्राचीन मंदिर सप्तपूरियों में से एक दिव्यपुरी, मथुरापुरी में विराजमान है यह मंदिर सतयुग के समय का है, अर्थात मान्यता है इस मंदिर में स्थित प्रतिमा सतयुग के समय की प्रतिमा है, मंदिर के इतिहास के बारे में कहा जाता है कि आदि वराह भगवान की यह प्रतिमा सतयुग में भगवान कपिल ने प्रकट की थी।
भक्तों, आदि वराह भगवान, भगवान विष्णु के प्रथम अवतार हैं आदि वराह भगवान ने ब्रह्मा जी की नाक से प्रकट होकर पृथ्वी का उद्धार किया था, हिरण्यकश्यप के भाई हिरण्याक्ष ने पृथ्वी को जल में छुपा दिया था तब ब्रह्मा जी और देवताओं के अनुरोध पर भगवान ने आदि वराह रूप धारण कर खेल-खेल में हिरण्याक्ष को मारा और पृथ्वी को पुनः स्थापित किया था
आदि वराह मंदिर में पूजा आराधना करने वाले श्रद्धालुओं की सभी कामनाओं की पूर्ति होती है, मंदिर के गर्भ ग्रह में आदि वराह भगवान की प्राचीन मूर्ति स्थापित है इस मूर्ति में भगवान के 24 अवतारों के दर्शन होते हैं तथा वराह भगवान के साथ ही केशव देव भगवान, दीर्घ विष्णु भगवान तथा पर्व नाभ भगवान की मूर्तियां भी मंदिर में स्थापित हैं…
आदि वराह मंदिर में लगभग सभी उत्सवों को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, मंदिर में दीपावली, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, वामन द्वादशी तथा भगवान वराह के जन्म दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया जाता है, रामनवमी तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी यहां के प्रमुख उत्सव है
यदि आप "" आदि वराह मंदिर"" के दर्शन के लिए आते हैं, तो मथुरा में ही श्री कृष्ण जन्म भूमि, श्री द्वारकाधीश मंदिर, श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर, श्री यमुना जी धर्मराज मंदिर, चिंता हरण मंदिर, बिरला मंदिर , श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री केशव देव जी मंदिर, विश्राम घाट, श्री कृष्ण मंदिर, श्री राम मंदिर, श्री पागल बाबा मंदिर आदि मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं।
Disclaimer- यहाँ मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहाँ यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
#AdivarahaMandir #MathuraTemples #UPVarahaTemples
Ещё видео!