Inter Modal Station Kashi | Kashi Railway Station Redevelopment Project | Varanasi Mega Development
Today we are going to give information about the biggest project of Prime Minister Narendra Modi's parliamentary constituency Varanasi and possibly the first such inter-model station in India, which will be connected not only by bus and train but also by water route.
आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सबसे बड़े प्रोजेक्ट व भारत के संभवतः ऐसे पहले इण्टर मॉडल स्टेशन की जानकारी देने वाले हैं जोकी बस व ट्रेन से ही नहीं अपितु जल मार्ग से भी जुड़ा हुआ होगा।
पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के धार्मिक और आध्यात्मिक पहचान को संरक्षित रखते हुए वाराणसी के विकास के अपने वचन को पूरा करने की दिशा में एक और बड़ी सौगात काशीवासीयों को दिया है। एवं इस दिशा में वाराणसी के काशी स्टेशन का कायाकल्प कर यहां इसे 'इंटर मॉडल स्टेशन' बनाने की योजना तैयार की गई है। जहाँ पर पर्यटन की दृष्टि से आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को एक ही छत के नीचे विश्वस्तरीय सुविधा से संपन्न रेल, बस और जल मार्ग से जोड़ने की सुविधा मिलेगी।
वाराणसी के सबसे बड़े प्रोजेक्ट की अधिक जानकारी के लिए बता दें की वाराणसी के गंगा नदी किनारे उपस्थित काशी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध लगभग 40 एकड़ क्षेत्र में इस परियोजना को लगभग 3 हजार करोड़ रुपये की लागत से मूर्त रूप दिया जाएगा तथा यह नवीन इण्टर मॉडल स्टेशन तीन मंज़िल का होगा एवं इसे इंटर मॉडल स्टेशन काशी अर्थात (IMSK) के नाम से जाना जाएगा।
जी हाँ काशी रेलवे स्टेशन भूल जाइये अब यहाँ पर होगा इण्टर मॉडल स्टेशन काशी तथा इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार की ओर से तैयारियां आरंभ हो गयी हैं। बता दें की काशी स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र में बनाए जाने वाले इस प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी नेशनल हाईवे अथॉर्टी ऑफ़ इंडिया (NHAI) है जिसने की इस पूरे प्रोजेक्ट का DPR अर्थात प्रस्ताव भी बना लिया है।
जानकारी के लिए बता दें आपने PM मोदी द्वारा उद्घाटित गाँधीनगर रेलवे स्टेशन के बारे में सुना व देखा होगा की उस स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा बनाया गया है तथा उसके ऊपर 5 Star होटल भी है परंतु वाराणसी का यह IMSK एक ऐसा इंटरमॉडल स्टेशन होगा, जहां से ट्रेन ही नहीं अपितु बस और वाटर ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी होगी। और केवल इतना ही नहीं स्टेशन पर ही फाइव स्टार होटल व 3 स्टार बजट होटल भी बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त अर्बन हॉट तथा यात्री सुविधा के सभी अत्याधुनिक सुविधाएं यहां भी प्रदान की जाएंगी। जो इसे गाँधीनगर रेलवे स्टेशन से भी अत्यधिक सुविधा व व्यवस्था वाला स्थान बनाएगा।
जानकारी के लिए बता दें की वर्तमान समय के काशी रेलवे स्टेशन के क्रियाशील 3 प्लेटफार्म की संख्या को बढ़ाकर 5 कर दिया जाएगा। तथा यहां ट्रेनों का आवागमन भी बढ़ेगा। यही नहीं इस काशी स्टेशन के कायाकल्प में यहाँ इंटर स्टेट बस सर्विस और इंट्रा सिटी बस टर्मिनल साथ में ही बनाया जाएगा। आईएमएसके की कनेक्टिविटी राष्ट्रीय राजमार्ग से रिंग रोड व बनारस में बनने के लिये प्रस्तावित सिग्नेचर ब्रिज से भी होगी। जिसके लिए वाराणसी के कैंट पर स्थित रोडवेज बस स्टेशन को भी यहीं स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है। तथा काशी स्टेशन परिसर में ही पैसेंजर ट्रेनों के लिए यार्ड भी बनेगा। एवं अर्बन हाट के लिए एक बड़ा स्थान होगी जहाँ आजीविका के लिए प्रतिदिन वेंडर्स अपना सामान बेचेंगे।
और अधिक जानकारी के लिए बता दें की इसके ग्राउंड लेवल पर इंट्रा सिटी बस टर्मिनल होगा जहाँ से नगर में चलने वाली बसों का आवागमन रहेगा। तो वहीं दूसरी ओर शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कैंट रोडवेज बस स्टेशन को यहीं स्थानांतरित किया जाएगा जो यहाँ पर लगभग 17 मीटर की ऊंचाई पर तीसरे मंज़िल पर (ISBT) इंटर स्टेट बस सर्विस टर्मिनल के रूप में सुविधा प्रदान करेगी जोकी अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी बनाएगी। तथा दोनों बस लाईन के मध्य में भूमि से 8 मीटर की ऊंचाई पर काशी रेलवे स्टेशन की रिमॉडलिंग करायी जाएगी। अर्थात भूतल पर सड़क पहले तल पर रेल व दूसरे तल ISBT होगा अर्थात 3 तलों का होगा यह नवीन IMSK।
*********************************************
IF YOU WANT YOU CAN HELP ME FINANCIALLY TO BOOST MY EFFICIENCY:
UPI:- IndianSRJ@upi
*********************************************
और यदि बिना पैसे के ही सहायता करना चाहें तो वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर अवश्य करें।
चैनल पर नये हो चैनल सबस्क्राइब करें:
[ Ссылка ]
हमारे अन्य सोशल मीडिया के लिंक्स चैनल के डिस्क्रिप्शन में उपलब्ध हैं।
विचार:- जीवन में सदैव आशावादी रहें।
क्योंकि आशा ही जीवन है, और निराशा मृत्यु।।
[ THANKS FOR WATCHING THIS VIDEO ]
Nndian SRJ
Tags:-
#kashivishwanathCorridor
#PMModiDreamProject
#VaranasiDevelopment
#UPDevelopment
#UttarPradesh
#TempleConstruciton
#Varanasi
#kashiProjects #megaProjects #VaranasiProjects
#काशीविश्वनाथकॉरिडोरप्रोजेक्ट #kashivishwanathcorridorlatestvideo #kashivishwanathCorridorvideo #Vishwanathdham #काशीविश्वनाथकॉरिडोर #kashiVishwanathTemple #history #NarendraModiDreamProject #NarendraModi #Banarasupdate #banaras #Varanasi #Varanasiupdate #LiveVNS #kashi I
#NHAI #NewMegaProject #InterModalStaion #InterModelStation #NewRailwayStation #RailwayStationRedevelopment #VaranasiRailwayStation #KashiRailwayStation #IMSK #SignatureBridge #NewGangaBridge #MalviyaBridge #RajghatPul #KashiStation #VaranasiJunction
#KhidkiyaGhat #Khirkiya #khidkiya #ghat #GangaGhatVaranasi #BiggestDevelopmentProjectofVaranasi #VaranasiGhat #VaranasiModelGhat #IndianSRJ #NewsSRJ
Ещё видео!