स्वर- बब्बू सहोटा
कलाकार- संजय थापा व एंजल गड़िया
रिकार्डिस्ट व संगीतकार- राजेन्द्र सिंह कोरंगा
कोरियोग्राफर- राजकुमार
मेकअप- भावना
छायाकार- हरीश सिंह भंडारी (गीत) व मोहन सिंह कोरंगा (यात्रा)
ड्रोन- बसन्त सिंह सामन्त
सम्पादन- मनोज सिंह रावत
सहायक छायाकार- अर्जुन चन्द
गीतकार, निर्माता व निर्देशक- दयाल सिंह कुमल्टा 'अक्षय'
यह गीत माँ सरयू (नदी) के उद्गम स्थल सरमूल व सौधारा पर फिल्माया व तैयार किया गया है जिसे प्रसिद्ध सूफी गायक श्री बब्बू सहोटा जी ने आवाज दी है (गाया है) देश - विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से टूरिस्ट सरमूल दर्शन हेतु आते है जो अपने साथ एक गाईड (संजय) को ले जाते हैं गाईड गाने व डांस के माध्यम से माँ सरयू ,सरमूल व सौधारा की महिमा बताता है, माँ सरयू की महिमा जानकर पर्यटक भी थिरकने व गुनगुनाने लगते हैं.......
#Aao_Mere_Bharatwasi #Satya-Adhikari #KumaoniSong #LatestKumaoniSong #DevnagarSaryuSarmool #Bageshwar #Ayodhya #KailashMansarovar #Uttarakhand #Saryu #SaryuRivar #DayalSinghKumalta #Documentary #Himalaya #KafniGlacier #PindariGlacier #SundardhungaGlacier #PindariRiver #Brahmakamal #Kund #NandaKund #Mountains #HighAltitude #Trekking #trishulParvat #NandaParvat #Buransh #Bhadratunga #Sangam #Bangnath #Kashi #Bridge #Temple #waterfall #flower
Ещё видео!