Purnia Murder: पूर्णिया में कुख्यात गुड्डू मियां का मर्डर, एक के बाद एक सीने में उतार दी 10 गोलियां
पूर्णिया में इन दिनों अपराधियों का हौसला काफी बुलंद है। दिनदहाड़े मधुबनी ओपी के धोबिया टोला में कुख्यात अपराधी गुड्डू मियां की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सीसीटीवी में हत्याकांड की तस्वीरें कैद है। इसमें साफ-साफ दिख रहा है कि अपराधियों ने गुड्डू मियां को पहले कार से बाहर निकाला फिर उसे दौड़ाकर गोली मार दी।
दुश्मनों को देखकर गुड्डू मियां भागने लगा तो उसे खदेड़ कर करीब 10 गोली मारी गई। मौके पर ही गुड्डू मियां की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित लोग गुड्डू मियां के शव को लेकर मधुबनी बाजार पहुंच गए। वहां एनएच 107 को जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने मधुबनी बाजार को भी बंद करा दिया और वहां जमकर हंगामा मचाया। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आनंद पाण्डेय और मधुबनी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि जमीन विवाद में गुड्डू मियां की हत्या की गई है। गुड्डू मियां जमीन ब्रोकरी का धंधा करता था। कुख्यात अपराधी भी रह चुका है। उसके ऊपर हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। वहीं, परिजनों का कहना है कि छोटू यादव और राहुल समेत पाच-छह बाइक सवार अपराधियों ने मिलकर गुड्डू मियां की हत्या की है। लोगों ने हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
About NBT Bihar-Jharkhand Youtube Channel:
Navbharat Times : NBT Bihar-Jharkhand पर आप प्रदेश की राजनीति, अपराध, खेल के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी खबरों के करीब रहेंगे। इसके साथ ही NBT Bihar-Jharkhand आपको नए-नए विषयों से भी जोड़ता रहेगा। एनबीटी बिहार झारखंड के इस चैनल पर आप विश्वनीयता के साथ खबरों के हर पहलू से रूबरू होते रहेंगे।
खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। आप हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर -सुनो जिंदगी, फेक इट इंडिया, अजब-गजब वीडियो भी इस यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
Navbharat Times, India's most popular Hindi news website, where you find every news related to country-world, sports, entertainment and religion-culture at first. Simultaneously, the contemporary issues emerge as a dialogue between the authors and our readers.
Download the Official NBT App: [ Ссылка ]
Website: [ Ссылка ]
Social Media Links
Facebook: [ Ссылка ]
Twitter: [ Ссылка ]
Ещё видео!