[ Ссылка ]
श्री हनुमानाष्टक आदित्य गढ़वी के भावयुक्त स्वर में। संकटमोचन हनुमानाष्टक की संरचना गोस्वामी तुलसीदास ने की थी. माना जाता है कि संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करने से व्यक्ति अपनी हर बाधा और पीड़ा से मुक्त हो जाता है और उसके सभी संकट दूर हो जाते हैं।
Watch this Ramayan Samvaad 'Tum seeta kee sakhee ho tumhen mujh par krodh karane ka poorn adhikaar hai' now !
श्री राम जब माता सीता के वनवास के बाद मिथिला अपने सास ससुर से मिलने के लिए जाते हैं तो वहाँ श्री राम सबके मुख पर उदासी देख कर दूख़ी होते हैं। श्री राम माता सीता की सखी चंद्रप्रभा को भी दूख़ी देखते हैं जब वो रानी सुनयना का संदेश सुनाने के लिए आती है तो श्री राम उसे कहते हैं की उसके मन में जो भी रोष है वो श्री राम को सुना सकती है उन्हें पूरा अधिकार है की वो अपोने सखी के साथ हुए अन्याय पर प्रश्न कर सके।
रामायण संवाद ~ तिलक की इस विशेष शृंखला में हमें श्री रामानंद सागर कृत् 'रामायण' धारावाहिक की वे चुनिंदा संवाद देखने को मिलते हैं जिनसे हमें प्रेरणा एवं उच्च आचरण के अनमोल ज्ञान की प्राप्ति होती है 🙏
#Ramayan #RamayanonYouTube #RamayanSamvaad
Ещё видео!