गोण्डा-बुढ़वल तीसरी लाइन निर्माण के वजह से गोंडा कचहरी-मैजापुर-कर्नलगंज स्टेशनों के प्री नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य के कारण इस रूट की गाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं। वहीं कई का मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग कर दिया गया है। ट्रेनों के निरस्त होने से इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि इंटरलॉकिंग का कार्य करनैलगंज से गोंडा के बीच चल रहा है जिसके चलते 26 ट्रेनो का मार्गअलग अलग तिथियों में परिवर्तित व निरस्त की गई है। ट्रेन का बुढ़वल और बाराबंकी से आवागमन पर गोंडा में ट्रेनों का दबाव ओवरलोड हो गया है और यात्रियों की संख्या में भी 2 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते तीसरी लाइन बिछाने का कार्य जारी है ।
Follow us on :
Twitter - [ Ссылка ]
Website - [ Ссылка ]
Facebook - [ Ссылка ]
हमारे इस चैनल DDNEWSUP को यहां जाकर सब्सक्राइब करें-
[ Ссылка ]
#gonda #uttarpradesh #train #cancelled #hindinews #newsupdates #development
Ещё видео!