देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो को नुकसान पहुंचाया जा रहा था।और आखिरकार नुकसान पहुंचाने वाले पुलिस के शिकंजे में आ गए हैं। मामला गाजियाबाद का है जहां पर पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश बेहद शातिर तरीके से दिल्ली मेट्रो की सप्लाई में लगी हुई महंगी तारों को काट लिया करते थे।और उन्हें कबाड़ी बाजार में बेच दिया करते थे।रात के समय जब मेट्रो का ऑपरेशन बंद हो जाता है, तो यह मेट्रो की वायरिंग में शातिर तरीके से फॉल्ट कर दिया करते थे।जिससे सप्लाई बंद हो जाती थी।और उस दौरान यह मेट्रो की महंगी तारे काट कर ले जाया करते थे।इसके अलावा मेट्रो का अन्य सामान भी इन्होंने लंबे वक्त से चोरी किया था।खासकर ट्रैक और उसके आसपास की वायरिंग इनके निशाने पर थी।पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी करके इस बात का पता लगा लिया है कि इस माल को इन्होंने अब तक कहां-कहां बेचा है।दिल्ली एनसीआर में कई बार मेट्रो के ऑपरेशन बाधित होने की खबरें आई थी।और उसके बाद दिल्ली और यूपी पुलिस लगातार आरोपियों को तलाश रही थी,जो मेट्रो को नुकसान पहुंचा रहे थे।और आखिरकार पहली बार ये आरोपी पुलिस के शिकंजे में आए हैं। बाईट केशव कुमार सी ओ इनके पास से कटिंग का मेटेरियल बरामद किया गया है
About Channel:
NYOOOZ एक समाचार चैनल है जो नवीनतम शीर्ष समाचारों, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन, राजनीति और कई और अन्य कवरेज प्रदान करता है। यह चैनल मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से नवीनतम समाचारों का विस्तृत विवरण प्रदान करता है।
To Stay Updated, Download NYOOOZ App: Google Play Store:
[ Ссылка ]
For more videos, subscribe to our channel: [ Ссылка ]
Check out NYOOOZ for more news: [ Ссылка ]
Keep Yourself Updated and Follow NYOOOZ Here:
Facebook: [ Ссылка ]
Twitter: [ Ссылка ]
Instagram: [ Ссылка ]
Ещё видео!