गुजरात पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क के ख़िलाफ़ सबसे बड़ा अभियान छेड़ रखा है. भारत-पाकिस्तान के बीच इंटरनेशनल मरीन बोर्डर लाइन यानी IMBL पर गुजरात ATS कोस्ट गार्ड के साथ ड्रग्स माफिया के खिलाफ़ सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. भारत के दुश्मन भारतीय सीमा में ड्रग्स लेकर आएं, उससे पहले ही बीच समुंदर में ही रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं पाकिस्तानी. गुजरात पुलिस ने पिछले 6 महीनों में NDPS एक्ट के तहत 422 केस रजिस्टर्ड किये है और करीब 667 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 25 हजार 699 किलो ड्रग्स जब्त की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 5 हजार करोड़ रुपये है.
Ещё видео!