टमाटर में फूल झड़ने की प्रमुख-
-------------------------------------
1- खाद व उर्वरकों का संतुलित मात्रा में प्रयोग ।
2- नमी का कम या अधिक ।
3- फूल आते समय बारिश का।
4- मौसम-मौसम में तापमान व आद्रता का प्रमुख भूमिका
होता है ।
5- रस चूषक किट जैसे सफेद मक्खी, हरा तेला ,माहो ।
6- फफूंदी जनित रोगों का प्रकोप होना ।
7- टमाटर में फूल झड़ने का प्रमुख कारण है हार्मोन की कमी होना ।
टमाटर में फूल झड़ने के उपाय के बारे में -
------------------------------------------------
:-मृदा परीक्षण कराकर खाद व उर्वरकों का उचित मात्रा में प्रयोग करना ।
:-ड्रिप इरिगेशन से सिंचाई करना चाहिए या खेत में उचित नमी बनाए रखना चाहिए अधिक पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए
:- रस चूषक किटों को पहचान कर उसकी निदान करना चाहिए
:- फफूंदी जनित रोगों का पहचान कर दी उसकी निदान करना चाहिए ।
:- टमाटर में पुष्पन के समय फूल झड़ रहे हैं तो प्लानोफिक्स 5 ml दवा का स्प्रे प्रति टंकी करना चाहिए 15 लीटर पानी में 5 ml
Ещё видео!