Mahendra Singh Dhoni is getting his knee treated with a minor law of Baba Galgali Dham. Galgali dham Ranchi baba Galgali dham lapung गलगली धाम कहा हैं
रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर लापुंग के गलगली धाम में देसी गाय के दूध ,पेड़ छाल और कई जड़ी बूटियों से बना दवा पी रहे है । महेंद्र सिंह धोनी, इस बैध जी के यहां लगभग 4 बार आ चुके हैं, महेंद्र सिंह धोनी उनके माता-पिता का भी दर्द का दवा यही से चलता है । बैध वंदन सिंह खेरवार के यहां सुबह से ही लगी रहती है भीड़ दूर-दूर से लोग झारखंड सहित दिल्ली मुंबई कोलकाता छत्तीसगढ़ से लोग इलाज करने पहुंचते हैं वेद के पास आते है।
क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों घुटनों के दर्द से है परेशान। इसका इलाज रांची के एक सुदूर गांव में पेड़ के नीचे बैठकर मरीजों को देखने वाले वैद्य से करवा रहे हैं। जंगली जड़ी-बूटियों की मदद से पारंपरिक तौर पर इलाज करने वाले वैद्य बंधन सिंह खरवार कहते है , कि वह प्रत्येक मरीज की तरह धोनी से भी दवा की एक खुराक के लिए 40 रुपए चार्ज लेते है ।
#msdhoni #गलगली_धाम
Ещё видео!