महाराष्ट्र के जालना और औरंगाबाद में इनकटम टैक्स की कार्रवाई में अकूत संपत्ति का पता चला है। इस छापेमारी में 390 करोड़ की संपत्ति का पता चला है। इसमें 58 करोड़ कैश 16 करोड़ के सोने के गहने। हीरे-मोती और 300 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति शामिल है। एक से आठ अगस्त तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई चली। इस छापेमारी में 260 अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए जबकि 120 गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ। औरंगाबाद में एक बिल्डर और जालना में स्टील प्रोडक्शन करने वाली दो कंपनियों पर छापेमारी हुई है।
Ещё видео!