#manipur #violenceinmanipur #livehindustan
Manipur Violence News: मणिपुर में Bihar के दो मजदूरों की हत्या, काम से लौट रहे थे घर | Kakching
मणिपुर से फिर हिंसा की खबर सामने आ रही है। शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग मारे गए। इनमें से दो बिहार के मजदूर शामिल थे। वहीं, पुलिस ने एक उग्रवादी को भी मुठभेड़ में मार गिराया है। शनिवार शाम को काकचिंग जिले में दो श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 18 साल के सुनेलाल कुमार और 17 साल के दशरथ कुमार के रूप में हुई। वे बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के रहने वाले थे।
![](https://s2.save4k.org/pic/vKPBrCSEA4c/maxresdefault.jpg)