@recipesbyrubi
5 मिनट में यह चटपटी मसालेदार मिर्ची फ्राई बनाएं और खाने का स्वाद दुगना बढ़ाएं #shorts
सामग्री:-
तेल- चार चम्मच
हरी मिर्च - 100 से 150 ग्राम
धनिया पाउडर- दो चम्मच
हल्दी पाउडर - आधा चम्मच
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर- एक चम्मच
अमचूर पाउडर - एक चम्मच
नमक - स्वाद अनुसार से थोड़ा ज्यादा
विधि :--------👇
एक पैन में तेल डालकर हरी मिर्च को तीन से चार मिनट भूनें फिर सारे मसाले और नमक डालकर 2 से 3 मिनट और भूने
और मिर्ची फ्राई तैयार हो जाएगी, एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रखें 15 दिनों तक और इंजॉय करें।
Ещё видео!