परमार कालीन ऐतिहासिक तथ्यों के खुदाई में मिल रहे अवशेष 2016 से प्रारंभ हुआ था. इस खुदाई के काम में अभी तक 4 मंदिर मिल चुके हैं, जिनमें सबसे बड़ा शिव मंदिर आकर्षण का केंद्र है. मां नेवज नदी के उद्गम स्थल के पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देव बड़ला बिलपान में खुदाई के दौरान परमार कालीन मंदिरों के अवशेष मिल रहे हैं. हाल ही में यहां पर चौथा मंदिर मिला है जो अब तक मिले मंदिरों में सबसे बड़ा प्रतीत हो रहा है.
Ещё видео!