Union Home Minister Amit Shah ने Rajya Sabha में संविधान पर चर्चा के दौरान Dr. BR Ambedkar की एक टिप्पणी पर बवाल मच गया। विपक्ष ने इसे Ambedkar का अपमान बताया।
शाह ने कहा, “अब तो Ambedkar, Ambedkar कहने का फैशन हो गया है। Congress केवल Vote Bank Politics के लिए उनका नाम लेती है। Ambedkar ने देश की पहली कैबिनेट से Article 370 और Foreign Policy पर सहमति के कारण इस्तीफा दिया था।”
Congress के Mallikarjun Kharge ने शाह के बयान को आंबेडकर का अपमान बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। संसद में विपक्षी MPs ने आंबेडकर की तस्वीर के साथ प्रदर्शन किया।
Join The Wire's Youtube Membership and get exclusive content, member-only emojis, live interaction with The Wire's founders, editors and reporters and much more. Memberships to The Wire Crew start at Rs 89/month. [ Ссылка ]
Ещё видео!