पीले पीलै रस मिठा रामका ||pile pile ras mitha ramka || #ram #bhakti #shortvideo #dhanadavani
हम चाहते हैं की पुरा समाज परिवार बाल बच्चे बुजुर्ग को याने हर कीसी को हमारे विडियो सतसंग भजन यात्रा प्रवास मतलब हर प्रकार से हम उन्हें ज्ञान पिरसकर अच्छे बनाये, जागृत करे. अंधश्रद्धा से दूर करें, एक दुसरे से प्यार करें, अपनी मातृभूमि से प्यार करे, जिव मात्र को किसी भी प्रकार दुख देने से दूर रहे, किसी के बहकावे में ना आए, पवित्र शास्त्र पढ़े, पवित्र विडियो देखे, अच्छे कार्य करें, माता पिता गुरुजनों की सेवा करें, किसी से वैर ना रखे, अच्छे दोस्त बनाये, अच्छी बातें सुनें ओर करें, सत्य का उपासक बने, चोरी ना करे, अच्छे समाचार News देखें, देश को नुकसान किसी प्रकार से ना करे, संत साधु का सतसंग विडियो से संस्कृति, संस्कार ईनमें बढे, हर व्यक्ति तेजस्वी बने, रमत- गमत खेल कुद में रुचि बढे,ओर देश - समाज से वफादारी रखें, सभी भारतीय से प्यार करें, अस्पृश्यता निवारणार्थ काम करे, सनातन धर्म का पूरा भारत देश और विश्वमें डंका बजे, और सभी को समानता का ज्ञान का अहसास कराये, गम्मत ओर मार्मिक विडियो से जिवन जिने की कला शिक्षा पाये. हमारी Dhanada vani से हमारे बातें सतसंग से लोगों की भ्रष्टाचार भ्रामक बातें ओर भ्रान्ति दूर हो.ऐक दूसरे के आराध्य देवी देवता परमात्मा, परमेश्वर श्री हरि के कीसी भी धर्म संप्रदाय के नाम स्वरूप का कोई अनादर या उपहास या अपमान ना करे!! कोई जाती धर्म का विरोध ना करे सभी लोग मिलझुलकर रहे हमारे विडियो से सिख मिले, स्कूल शाला के बच्चे बच्चींयो भी होशियार बने उनके वास्ते माता पिता जागृत बने ओर संस्कार की सिचाई करे, व्यवस्था, व्यापार धंधा रोजगार में सही तरीके से कमाई करे, ध्यान भजन सतसंग सेवा ईत्यादि से हर जिव समृद्ध हो ये हमारा विडियो से प्रयास है. आज के समय में जब जबरदस्त तरीके से बाल, बच्चे वृध माता बहनें हर कोई मोबाइल का उपयोग करते हैं!! तब संस्कृति संस्कार बिगाड़ कर पूरे समाज ओर भारत वर्ष को अपने स्वार्थ के खातिर या जानबूझकर कई लोग विडियो डाल डाल कर बिगाड़ ने के लिए लगे हैं! तब हम अच्छे सही विडियो लाकर डाल कर समझे की खराब भोजन की थाली में स्वास्थ्य वर्धित भोजन परोस रहे हैं.आपका कर्तव्य भी है हमारा ये छोटे से प्रयास ओर प्रयोग को सफल बनाने में बिना मेहनत ओर बिना खर्च की ये सहयोग करे! आजतक हमें ईन चेनल से कोई कमाई नहीं मिली! लेकिन हम साधु है हमें पैसे को क्या करना है!! लेकिन फिर भी सही तरीके से अगर सही कमाई होती भी है! तो हम दिनदूखी को और पैसा का अभाव से पिडित दर्दी को अपने अनुभव वाली आयुर्वेदिक दवाई घर घर पहोचाने की ईच्छा रखते हैं! पुरी हो ना हो हरि के हाथ में है. Dhanada vani चेनल से हमारा मकसद केवल और केवल सेवा, संस्कार ओर सनातन धर्म की रक्षा का छोटा सा प्रयास है. लिखने में लिख लिख करने से कुछ होने वाला नहीं लेकिन लिखा हुआ शब्द जिवन मे उतरे ओर सही वक़्त पर काम आये जरूरी है!! अत: आप भी हमारे हैं, हम आपके हे !! हमारीे बात पर विश्र्वास है तो हमें सहयोग करना!!आपको प्रार्थना करते हैं! जिवन की हर पल बहोत किमती है! ईसे लोगों को बिना वजह परेशानी देने में निकाल ने से जिवन व्यर्थ जायेगा ईसलिए अपने श्री हरि को जो पसंद है, ऐसा जिवन जिना चाहिए! अच्छा भोजन, अच्छे विचार अच्छे कर्म अच्छी बोली अच्छी बातें अच्छें रहनी करनी से आपके हर प्रकार के दुख दूर होगा ये सनातन सत्य है!!ईनमें आपको सहायता मिलती रहे हमारा Dhanada vani के माध्यम से प्रयास होगा. हो सकता है हमसे भी कोई गलती हो जाय! हमें कोमेन्ट करके बताते रहना, सुधार करने की कोशिश करेंगे.हम ध्यान भजन के अलग अलग साधु संतों की बात भी यहाँ रखेंगे ओर जो हमारे जीवन में काम आते रहे ऐसा विडियो रखेंगे केवल आप सुनते रहे, लाईक करते रहे और आपके पास उपलब्ध सारे मिडिया के माध्यम से हमारे विडियो भेजकर हमें सहयोग और मदद करते रहे! हमारे यह छोटे प्रयास से किसी ऐक जिवका किसी भी प्रकार से भला होगा तो भी!ईन पूण्य के भागिदार आप भी होगें, पूरी दुनिया में आजकल हर कोई कीसीना कीसी प्रकार से दुखी ही है!!ईसलिए हो सके तो कीसी को सुख मिले ,शान्ति मिले ऐसा कर्म करना चाहिए!! ना की दूख! आजकल के न्यूज़ news भी ऐसा आता है! जहाँ सुख चैन ना मिले!!!इन समय में अच्छे news के समान सतसंग Dhanada vani से सही मार्गदर्शन करके सभी जिवो को मानसिक शान्ति देने का प्रयास करना चाहते है........ ईन शब्दों के साथ और...
प्रार्थना के साथ आशिर्वाद देते हैं आपके ईश्वर ईष्ट आपको आपके परिवार के साथ सुखी रखें❤ आप सभी को हमारा दिल से वंदन🙏 ॐ नमो नारायण, जय सिया राम, जय श्री कृष्ण, जय माताजी, हर हर महादेव हर....... आपका दिगंबर संत श्री धिरेनद्रपुरी (धानडा बापू)
Dhanada vani
[ Ссылка ]
Ещё видео!