राजस्थान में जलदाय विभाग में होगी 25000 कर्मियों की भर्ती - कन्हैयालाल चौधरी
राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 4 लाख नौकरी देने का वादा किया है. इस बारे में बजट सत्र के दौरान सरकार की ओर से सदन में दावा किया गया कि वह 5 साल में इतनी भर्तियां निकालेंगे. वहीं राज्य में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. ऐसे में रोजगार का मुद्दा फिर से तुल न पकड़े इसके लिए नेता और मंत्री आनेवाले रोजगार और नौकरी की घोषणा कर रहे हैं. इसी के तहत अब प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी (Kanhaiya Lal Choudhary) ने जलदाय विभाग में 25 हजार नौकरी (Rajasthan Jalday Vibhag Recruitment) निकालने का ऐलान किया है.
Thanks For Watching
#RajasthanDDNews
To get all updates from us Follow us on Twitter at
[ Ссылка ]
Ещё видео!