#48_kos_kurukshetra, #mahabharta_teerth
कुरुक्षेत्र भूमि के 48 कोस में स्थित तीर्थों की यात्रा पर निकले हैं, भविष्य में सब तीर्थों पर जाने की कामना है, परन्तु फिल्हाल गीता जयंती के दिनों में हम रोजाना एक तीर्थ पर जायेंगे और इस तरह से अठारह तीर्थों की ये कुल यात्रा होगी. कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के लिए हमने सहयोग स्वरूप ये वीडियो सीरी़ज तैयार की है, जिसके लिए बोर्ड का यथा संभव सहयोग रहा है..
Ещё видео!