मौक़ा था Moehair India के ब्रांड लॉन्चिंग का, जिसकी रस्म अदायगी Sushmita Sen के हाथों अमल में आना थी , Syed U Sadaat साहब ने एक ज़िम्मेदारी सौंपी के में सुष्मिता के लिए एक नज़्म कहूँ ओर मेने उनके इस यक़ीन को अमली जामा पहनाने की एक हक़ीर सी कोशिश की..
तख़लीक़ी अमल से हमेशा सुकून हासिल होता है, लेकिन जिस के लिए नज़्म तख़लीक़ की गई हो अगर वो उस नज़्म को सुनने के लिए बा ज़ात ऐ ख़ुद मौजूद हो तो ये सुकून लुत्फ़ में तब्दील हो जाता है.
सुष्मिता सेन के लिए
#नज़्म
वो जिसके हुस्न से रोशन हैं चांदनी रातें
सितारे जिसकी क़राबत से जगमगाते हैं
वो जिसकी ज़ुल्फ़ ऐ सियाह रात बन के आती है
वो जिसके छूने से कलियाँ भी मुस्कुराती हैं
वो जिसके होंठो से मंसूब जाम इतराएं
वो जिसकी मद भरी आंखें शराब छलकाए
वो जिसके लब से निकलते हैं लफ्ज़ महके हुए
वो जिसके क़ुर्ब से रहते हैं लोग बहके हुए
वो जिसका ख़्वाब हक़ीक़त बनेगा आज की रात
मोहैर जिसके बदन पर सजेगा आज की रात
चलो के आज उसी सुष्मिता की बात करें
चलो के रंग उड़ाएं फ़िज़ा की बात करें
#अज़हर_इक़बाल
[ Ссылка ]
[ Ссылка ]
#azhariqbal #sushmitasen #litstudio
Ещё видео!