Naga Sadhu Kumbh Mela Live: नागा साधुओं की ये रहस्यलोक जानकर हैरान हो जाएंगे! | Prayagraj MahaKumbh | Mahila Naga Sadhu | Prayagraj | News18 Kumbh Mela |
naga sadhu female And Male Live Updates : नागा साधुओं की ये रहस्यलोक जानकर हैरान हो जाएंगे! कैसे बनते हैं नागा साधु?
तीन चरणों में यह प्रक्रिया संपन्न होती है. सबसे पहले नागा साधु बनने के इच्छुक को अपना ही पिंडदान करना होता है. इसके लिए पांच गुरुओं की ज़रूरत पड़ती है. हर गुरु को करीब 11000 रुपये की दक्षिणा देना होती है और फिर ब्राह्मण भोज भी करवाना होता है. इस प्रक्रिया में बताया जाता है कि करीब डेढ़ लाख रुपये तक का खर्च अगर शिष्य न उठा सके तो उसके गुरु के पास यह रकम देने का अधिकार होता है. क्या होते हैं संस्कार?
शिष्य को गुरु के हाथों जनेऊ और कंठी धारण करवाई जाती है. गुरु ही शिष्य को दिगंबर होने के लिए प्रेरणा देते हैं. वास्तव में यह वस्त्र त्यागकर पूरी तरह प्रकृति में लीन हो जाने की परंपरा है. इसके बाद श्मशान से राख लेकर शरीर पर शृंगार के तौर पर मली जाती है, जिसके बाद पिंडदान संपन्न माना जाता है. इसके बाद दूसरे चरण में नागा साधु शिष्य बना सकता है, लेकिन पंच संस्कार नहीं करवा सकता. यह तीसरे चरण यानी सिद्ध दिगंबर के बाद संभव होता है.
Explore the fascinating world of Naga Sadhus at MahaKumbh 2025. From their intense penance to mysterious traditions, discover the untold stories behind these ascetics and their spiritual journey. An 18-inch tall dreadlocked ‘Naga sadhu’ or Hindu holy man, wearing rosary beads, with dreamy eyes, considered as the “world’s smallest saint" is grabbing eyeballs at the ‘Kumbh Mela’, the world’s largest religious festival. Narayan Nand Giri Maharaj, a 55-year-old saint, has become the centre of attraction for devotees, who seek his blessings in the northern pilgrimage town of Haridwar. Nand Giri Maharaj weighs 18 kilograms and cannot stand up or walk. He is looked after by his disciple, Umesh. “People seek his blessings and they feel very nice…they click selfies with him, offer prayers," said Umesh.
#mahakumbh2025 #kumbh #upnews #uttarpradesh #news18kumbh #news18 #allahabad #Prayagraj #MahilaNagaSadhu #FemaleNagaSadhu #NagaSadhu
MahaKumbh 2025 Coverage: महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को होगा. प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को प्रतिष्ठित बड़े हनुमान मंदिर से एक विशेष प्रसाद भी मिलेगा. पवित्र शहर प्रयागराज में कुंभ मेला 2025 दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है. भारत का सबसे बड़ा समाचार नेटवर्क आपके लिए कुंभ 2025 की नॉन-स्टॉप कवरेज लाने का वादा करता है. भारत के नंबर 1 न्यूज़ नेटवर्क ने एक यूट्यूब चैनल News18 कुंभ लॉन्च किया है, जो कुंभ 2025 को आपकी स्क्रीन पर लाएगा. यहां आप दुनिया के सबसे बड़े आयोजन का नॉन-स्टॉप लाइव कवरेज देख सकेंगे. हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ अगले वर्ष प्रयागराज में 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) तक आयोजित किया जाएगा.
The Kumbh Mela 2025 in the holy city of Prayagraj is the world’s largest religious congregation. India’ s biggest news network promises to bring you non-stop coverage of Kumbh 2025.
Ещё видео!