Asansol - Ranchi MEMU Special | स्वागत है आपका झारखंड की इन खूबसूरत वादियों में।😍❤️
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है राजन और स्वागत करता हूं आपका एक और नए ट्रेन जर्नी वीडियो में। इस वीडियो में मैंने Asansol Junction से Ranchi Junction तक का सफ़र एक MEMU Special ट्रेन में किया है जो पुरुलिया, झालिदा और मूरी जंक्शन के रास्ते बंगाल के आसनसोल को झारखंड की राजधानी रांची से जोड़ती है। यह रेल रूट एक शॉर्ट रूट है क्योंकि इस रूट से आसनसोल से रांची के लिए इस ट्रेन को 25 km की दूरी कम तय करनी पड़ती है। यह रेल रूट खूबसूरत छोटे छोटे रेल स्टेशनों और झारखंड की खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ है। उम्मीद करता हूं आपको यह वीडियो पसंद आया होगा अगर ये वीडियो अच्छा लगा तो मेरे चैनल को Subscribe करें Like करें और अपने दोस्तों में Share करें।
Thank you So Much!🙏😊❤️
@RunOnTrack @therailgadi @VSMONU
#railway #trainvideo #indianrailways
Ещё видео!