#राधेराधे #भक्तिपरिवार #भगवान से प्रार्थना 🙏🏻
विद्या बुद्धि तेज बोल सबके भीतर होए , दूध पूत धन धान्य से वंचित रहे नि कोई, आपकी भक्ति प्रेम से मन होवे भरपूर, राग द्वेश से चित्त मेरा , कोसो भागे दूर , मिले भरोसा आपका हे मेरे जगदीश आशा तेरे नाम की बनी रहे मम् ईश , पाप से हमें बचाइए ,करके दया दयाल , अपना भक्त बनाईके , सबको करो निहाल , दिल में दया उदारता , मन में प्रेम अपार , हृदय में दीजिए दीनता , है मेरे करतार , हाथ जोड़ विनती करूं, हे मेरे करतार , साधु संगत सुख दीजिए , दया धर्म का दान दीजिए , दीजिए दया धर्म का दान , दीजिए दया धर्म का दाम , हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे 🌷🙏🏻🌷 हमारी यही विनती है कि हमारी वीडियो देखने वाले सभी भक्तों को भगवान स्वस्थ रखें और अपने चरणों में लगाए रखें राधे राधे 🌷🙏🏻🌷
Ещё видео!