Jaunpur News:अनुराग यादव ह!त्या के बाद ठाकुर की ह!त्या!
#jaunpur #anuragyadav #jaunpur_news #akhileshyadav #AnuragYadavlatestviralNewsjaunpur #InternationalKhiladiAnuragYadavhatyakand #anuragyadavnews #jaunpuranuragyadavkinews #jaunpurnews #trendingnews #trending #anuragyadavnews #jaunpuranuragyadavkinews #jaunpurnews #trendingnews #trending
बदलापुर थाना क्षेत्र के सराय त्रिलोकी भलुआही मोड पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां अज्ञात बदमाशों ने 28 वर्षीय युवक की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए। इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने हत्या के पीछे गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऊदपुर घाटमपुर निवासी साहिल सिंह की हत्या कर शव को भलुआही स्थित सराय त्रिलोकी मोड़ पर फेंक दिया गया। किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां चिकित्सकों ने साहिल सिंह को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस टीम घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है, ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके।
Ещё видео!