What is Health Insurance Policy? जानिए हेल्थ इंश्योरेंस क्यों कराना चाहिए | Health Insurance Kya Hai
तमाम सावधानियों के बावजूद हम लाइफ में कभी न कभी हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम्स का सामना करते हैं। ऐसी स्थिति के लिए हमें खुद को तैयार रखना चाहिए। बजाज आलियांस जनरल इंश्योरेंस के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर आदित्य शर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी ने तो फाइनेंसियल प्लानिंग की जरूरत को बढ़ा दिया है। इस लिहाज से हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना एक अच्छी फाइनेंसियल प्लानिंग की दिशा में महत्वपूर्ण कदमों में से एक है। हेल्थ इंश्योरेंस एक अनुबंध यानी एग्रीमेंट होता है, जिसमें इंश्योरेंस देने वाली कंपनी आपके बीमार होंने पर आपके मेडिकल खर्चो का भुगतान हॉस्पिटल को करती है। हेल्थ इंश्योरेंस आपको मेडिकल बिल, अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, कंसल्टेशन फीस, एम्बुलेंस शुल्क जैसे खर्च को कवर करके आपको वित्तीय सहायता प्रदान करता है। इसके लिए आपको एक तय समय पर प्रीमियम देना होता है। हेल्थ पॉलिसी आप, अपने पति या पत्नी, आश्रित माता-पिता, बच्चों सहित परिवार के अन्य सदस्यों के लिए ले सकते हैं। बढ़ती महंगाई के साथ ही मेडिकल का खर्च बढ़ता जा रहा है। बेहतर डिजाइन किया गया एक हेल्थ कवर यह सुनिश्चित करता है कि आपकी सारी मेहनत की कमाई अस्पताल के बिलों के भुगतान पर खर्च न हो। साथ ही, स्वास्थ्य बीमा आपको पैसे की चिंता किए बिना क्वालिटी ट्रीटमेंट प्राप्त करने की स्वतंत्रता देता है। मेडिकल इमरजेंसी के समय, आप ट्रीटमेंट के बढ़ते खर्च की चिंता किए बिना एक अच्छा इलाज कर सकते हैं। हेल्थ इंश्योरेंस आपको मानसिक शांति और सुरक्षा प्रदान करता है। अगर आप अपने बीमाकर्ता के नेटवर्क अस्पताल में भर्ती हैं तो स्वास्थ्य बीमा कैशलेस उपचार की सुविधा भी लाता है। इसका मतलब है कि आपको इलाज के लिए कुछ भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है, सिवाय उन खर्चों के जिन्हें आपकी पॉलिसी कवर नहीं करती है या कुछ गैर-चिकित्सा खर्चों को कवर नहीं करती है। हेल्थ इंश्योरेंस आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80डी के तहत टैक्स में छूट भी प्रदान करता है। आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने, अपने जीवनसाथी और अपने आश्रित बच्चों के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर 25,000 रुपये तक की कर छूट का दावा कर सकते हैं।
#HealthInsurance #HealthInsurancePolicy #NBT
What Is Health Insurance, What Is Health Insurance in India, What Is Health Insurance in Hindi, Types of Health Insurance, What Is Health Insurance and How It Works, What Is Health Insurance and Its Types, How Does Health Insurance Work India?, Health Insurance Kya Hai, Health Insurance Examples, Importance of Health Insurance in India
Ещё видео!