जब बच्चा जन्म लेता है तब उसके बाल आते हैं… सुंदर व घने-घने। पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर एक समय वह क्यों आता है जब बच्चे के सिर से पूरे के पूरे बाल साफ कर दिए जाते हैं… इस प्रक्रिया का क्या नाम है और इसे करना क्यों माना जाता है महत्वपूर्ण…
सनातन धर्म के बारे में आपने क्या कभी किसी से सुना है… हम सभी मनुष्य के पूरे जीवनकाल में 16 संस्कार बताएं गए हैं, जिनमें से एक मुंडन संस्कार भी होता है। यूं तो हमारे हिंदू धर्म में मुंडन की परंपरा कई सालों से ही चली आ रही है। ध्यान रहे कि किसी भी शिशु का मुंडन संस्कार ज्यादातर पवित्र धार्मिक स्थलों पर किया जाता है।
कहते हैं कि मां के गर्भ से जन्म लेने के बाद बच्चे के सिर के जो बाल होते हैं, उन्हें हटाने को ही मुंडन संस्कार का नाम दिया गया। मुंडन संस्कार करवाने के पीछे भी कई मान्यताएं और तर्क का भी उल्लेख किया गया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नवजात शिशु का मुंडन संस्कार के पीछे सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक कारण भी माना जाता है।
Link- [ Ссылка ]
Ещё видео!