64 Yogini Temple of Mitawali in Morena is one of the rarest Hindu temples in India. After climbing 200 steps, one reaches to the entrance of the temple. The temple is formed by a circular wall with 64 chambers and an open mandapa in the centre. Each of the 64 chambers has Shivling placed in it. It is said that the design of the Indian Parliament is inspired by this temple.
#SIDZONE
#CHAUNSATHYOGINITEMPLE
#morena
#mitawali
#मुरैनापर्यटन
मध्यप्रदेश के मुरैना में स्थित 64 योगिनी मंदिर अपनी तरह का इकलौता मंदिर है। लगभग 200 सीढ़ियां चढ़ने के बाद इस खूबसूरत मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। मंदिर के बीच में एक खुला हुआ मंडप है, जिसमें एक विशाल शिवलिंग है। उसके इर्द-गिर्द बने 64 कमरों में भी शिवलिंग हैं, जहां पहले योगिनियों की मूर्तियां हुआ करती थीं। ऐतिहासिक रूप से देवी दुर्गा की सहयोगियों को योगिनी कहा जाता था। लोगों का यह भी मानना है कि ये 64 योगिनी मंदिर तंत्र विद्या का केंद्र भी हुआ करता था। कहते हैं कि शिल्पकार एडविन लुटियंस ने इसी मंदिर को आधार बनाकर संसद भवन की रूपरेखा बनाई थी।
Song: Jarico - Island (Vlog No Copyright Music)
Music promoted by Vlog No Copyright Music.
Video Link: [ Ссылка ]
#NoCopyrightMusic #VlogMusic #VlogNoCopyrightMusic
#Best_Music
License
Creative Commons Attribution license (reuse allowed)
Ещё видео!