Who were the Harappans? How are they related to present-day Indians? Was there ever an “Aryan Invasion”? The Sarasvati Civilization: A New Paradigm in Ancient Indian History brings together evidence from satellite imagery, geology, hydrodynamics, archaeology, epigraphy, textual hermeneutics and DNA research to place together ancient Indian history in the light of new discoveries and facts which were simply not available to colonial historians of the 19th century and have been overlooked thereafter.
At the heart of the ancient Indian Civilization was the mighty Sarasvati river which was in full flow 5000-6000 years ago. 60–80 % of the so-called Indus Valley Civilisation sites which have been discovered are not on the banks of the Indus but on the course of the Sarasvati. The drying-out of the river is the most significant factor in the history and migrations of the ancient Indians. With new evidence, the time has come for a significant paradigm shift in Indology. This book breaks new ground to lay the foundation for an authentic Indian history.
‘सरस्वती सिविलाइजेशन’ पुस्तक के बारे में
• पुस्तक की प्रस्तावना डेक्कन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. वसंत शिंदे ने लिखी है. उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले एक दशक के दौरान कई विषयों के विद्वानों की शैक्षणिक पहल और पुरातात्विक एजेंसियों की तत्परता से इस नदी के अस्तित्व का पता चला है.
• पहले यह नदी उत्तर-पश्चिम भारत के विस्तृत क्षेत्र में मौजूद थी. अब यह नदी उत्तर—पश्चिम भारत में बहने वाली घग्गर—हाकरा के नाम से जानी जाती है.
• वैज्ञानिक रूप से यह सत्यापित हो चुका है कि सरस्वती नदी का उद्गम स्थल निम्न शिवालिक पर्वत श्रृंखला है जो अब पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान से बहते हुए पाकिस्तान बहावलपुर जिले और फिर गुजरात के कच्छ से होते हुए अरब सागर में मिलती है.
• मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) जी. डी. बक्शी द्वारा इस पुस्तक में प्राचीन भारतीय इतिहास के कई महत्वपूर्ण पहलुओं और विषयों को शामिल किया गया है और उपनिवेश काल के इतिहासकारों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया गया है.
Ещё видео!