#herbicide #cumin#crop
किसान साथियों इस वीडियो में जीरे में खरपतवार की दवा के बारे में बताया गया है।
खरपतवारनाशी पेन्डीमथालिन डालते समय इसकी मात्रा का ध्यान अवश्य रखें।
ज्यादा दवा डालने पर जीरा उगने में देरी हो सकती है या उगता नहीं है।
ऑक्सीफ्लोरफेन उगने से पहले डालें, उगने के बाद डालने पर जीरा जल जाता है।
ऑक्साडायर्जिल डालने से बाद में खरीफ की फसल में बाजरा उगने में दिक्कत हो सकती है।
इन सभी बातों का ध्यान अवश्य रखें और अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक से जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए।
धन्यवाद🙏
Ещё видео!