नए साल की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस नए साल में बिहार को कई बड़े तोहफे मिलने वाले हैं। बिहार के पटना से मेट्रो की सर्विस शुरू हो जाएगाी तो भागलपुर, गया, दरभंगा जैसे जिले में मेट्रो सर्विस की प्रक्रिया चलेगी। इसी तरह बिहार के अलग-अलग जिले में एयरपोर्ट की उड़ान को लेकर भी प्रोसेस आगे बढ़ने की उम्मीद है। इनमें से एक एयरपोर्ट बिहार के गोपालगंज जिले में है। गोपालगंज जिले के अंतर्गत हथुआ प्रखंड स्थित सबेया एयरपोर्ट को लेकर बड़ी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि केंद्र सरकार की पहल पर एयरपोर्ट की बाउंड्री का काम भी शुरू हो गया है. हालांकि शिलान्यास की प्रक्रिया बाकी है. अब ऐसे में सबेया एयरपोर्ट के जल्द शुरू होने की चर्चाएं तेज हो गयी हैं.
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें- [ Ссылка ]
Ещё видео!