New year me Surkanda Mata ke darshan bhi kar diye @Official_saurabh91 @sachinrawatrpg7484
सुरकंडा देवी मंदिर की कहानी हिंदू पौराणिक कथाओं में गहराई से निहित है। ऐसा कहा जाता है कि दक्ष प्रजापति ने एक यज्ञ का आयोजन किया था। उस यज्ञ में, भगवान शिव को जानबूझकर आमंत्रित नहीं किया गया था और दक्ष प्रजापति ने उनका अपमान किया था। सती माता इसे बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उन्होंने यज्ञ की अग्नि में अपने प्राण त्याग दिए।
Quiz banner
51 शक्ति पीठ में से है सुरकंडा देवी मंदिर,दे वी काली की प्रतिमा है स्थापित
6 वर्ष पहले
देवभूमि उत्तराखंड के टिहरी जनपद में स्थित जौनुपर के सुरकुट पर्वत पर सुरकंडा देवा का मंदिर है। यह मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है जो कि नौ देवी के रूपों में से एक है। यह मंदिर 51 शक्ति पीठ में से है। इस मंदिर में देवी काली की प्रतिमा स्थापित है। केदारखंड व स्कंद पुराण के अनुसार राजा इंद्र ने यहां मां की आराधना कर अपना खोया हुआ साम्राज्य प्राप्त किया था।यह स्थान समुद्रतल से करीब 3 हजार मीटर ऊंचाई पर है इस कारण यहां से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री अर्थात चारों धामों की पहाड़ियां नजर आती हैं। इसी परिसर में भगवान शिव एवं हनुमानजी को समर्पित मंदिर भी है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि व गंगा दशहरे के अवसर पर इस मंदिर में देवी के दर्शन से मनोकामना पूर्ण होती है।
1) मंदिर से जुड़ी विशेष बातें
पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी सती ने उनके पिता दक्षेस्वर द्वारा किए यज्ञ कुण्ड में अपने प्राण त्याग दिए थे, तब भगवान शंकर देवी सती के मृत शरीर को लेकर पूरे ब्रह्माण के चक्कर लगा रहे थे। इसी दौरान भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से सती के शरीर को 51 भागों में विभाजित कर दिया था, जिसमें सती का सिर इस स्थान पर गिरा था, इसलिए इस मंदिर को श्री सुरकंडा देवी मंदिर कहा जाता है। सती के शरीर भाग जिस जिस स्थान पर गिरे थे इन स्थानों को शक्ति पीठ कहा जाता है।
सुरकंडा देवी मंदिर की एक खास विशेषता यह बताई जाती है कि भक्तों को प्रसाद के रूप में दी जाने वाली रौंसली की पत्तियां औषधीय गुणों भी भरपूर होती हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार इन पत्तियों से घर में सुख समृद्धि आती है। क्षेत्र में इसे देववृक्ष का दर्जा हासिल है। इसीलिए इस पेड़ की लकड़ी को इमारती या दूसरे व्यावसायिक उपयोग में नहीं लाया जाता।
केदारखंड व स्कंद पुराण के अनुसार राजा इंद्र ने यहां मां की आराधना कर अपना खोया हुआ साम्राज्य प्राप्त किया था। इस कारण ऐसा माना जाता है कि जो भी सच्चे मन से माता के दर्शन करने यहां आता है मां उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।
मां के दरबार से बद्रीनाथ, केदारनाथ, तुंगनाथ, चौखंबा, गौरीशंकर, नीलकंठ आदि सहित कई पर्वत श्रृखलाएं दिखाई देती हैं। मां सुरकंडा देवी के कपाट साल भर खुले रहते हैं।
वायु मार्ग: यहां से सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जौलीग्राट है। यहां से बस या टैक्सी मिल जाएगी।
रेलमार्ग: यहां से सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन ऋषिकेश, हरिद्वार व देहरादून है। यहां से आप बस या टैक्सी से मंदिर तक पहुंच सकते हैं
सड़क मार्ग: मां सुरकंडा मंदिर पहुंचने के लिए हर जगह से वाहनों की सुविधा है। देहरादून से वाया मसूरी होते हुए 73 किमी दूरी तय कर कद्दूखाल पहुंचना पड़ता है। यहां से दो किमी पैदल दूरी तय कर मंदिर पहुंचना पड़ता है। ऋषिकेश से वाया चंबा होते हुए 82 किमी की दूरी तय कर भी यहां पहुंचा जा सकता है।
यात्री सुविधा: यहां यात्रियों के ठहरने के लिए धर्मशालाओं की सुविधा है।
surkanda mata ki doli
surkanda mata ke bhajan
surkanda mata song
surkanda mata mandir
surkanda mata jagar
surkanda mata ki aarti
surkanda mata doli
surkanda mata podcast
surkanda mata ka garhwali bhajan
surkanda mata ka mandir
instragram handle - [ Ссылка ]
पर मुझे massage कर सकते हो
#travel
@UttarakhandiKalakaarUK13 @Laxmi_Putra @iampriyabisht @vinita_rana_kalimath @Official_saurabh91 @kareenarawat9912
my First Vlog- [ Ссылка ]
#mountains #surkandadevi #uk13 #dailylifestyle #travel #uttarakhand #devbhumiuttarakhand #tending #tehri #photography #vlog #like #viralvideo #lifestyle #uttarakhand
Ещё видео!