हल्द्वानी। पिथौरागढ़ से सुबह 5:00 चली बस दोपहर 1:45 पर भीमताल के सलड़ी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
इस दुखद घटना में चार लोगों की मौत और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए घटना की जानकारी प्रशासन तक मिलते ही मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल विभाग सहित प्रशासन की टीम रवाना की गई। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की।
इस घटना में अब तक चार लोगों की मौत हुई है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम पहले से तैयार थी और घायलों के अस्पताल पहुंचते ही उनका उपचार शुरू कर दिया ।
#haldwaninews #nainitalnews #dmnainital #cmdhami #nainitaldiaries #nainital #haldwani #uttarakhand #uttarakhandnews #deepakrawat#iasdeepakrawat#Rekha Arya#bhimtalnews#bhimtalbusaccident
Ещё видео!