#shahjahanpur #shahjahanpurnews #shahjahanpurpolice
उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर में आयुष हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश देने का दावा करती रही... लेकिन शुक्रवार को आयुष गुप्ता को गोली मारने वाला आरोपी अरविंद वर्मा ने पुलिस को चकमा देकर सीधे कोर्ट में सरेंडर कर दिया है... वहीं सरेंडर करने के बाद कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया... ऐसे में शाहजहांपुर पुलिस के दबिश वाले दावे की पोल खुल गई... ऐसा इसीलिए क्योंकि जो सामान्य आरोपी थे वो आसानी से पकड़े गए और जेल भेज दिए गए... वहीं अभी भी फरार दो आरोपी ऊंचे रसूख वाले हैं और कुछ माननीयों के सहारे बचने की लगातार कोशिश कर रहे हैं... वहीं पुलिस पर भी इन रसूखदारों का दबाव है... जिसके चलते हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े स्वप्निल शर्मा और अन्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं...
बता दें कि शुरुआत में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के कई दावे किए, लेकिन आरोपी अरविंद वर्मा के कोर्ट में हाजिर होने की जानकारी भी छुपाई... कोर्ट में पेश होने की सूचना शनिवार को तब पता चली जब सीओ सिटी पंकज पंत ने पुष्टि की कि अरविंद वर्मा कोर्ट में पेश होकर जेल गया है और उसे रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी... मृतक आयुष गुप्ता के पिता ने एफआईआर में अरविंद वर्मा पर गोली चलाने का आरोप लगाया था... जिसने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है... दरअसल, एफआईआर के मुताबिक, हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वप्निल शर्मा ने अरविंद वर्मा और निशांत मिश्रा से आयुष को गोली मारने को कहा था... अब तक इस मामले में सात आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.... जबकि हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े स्वप्निल शर्मा समेत छह आरोपी अभी भी फरार हैं.... पुलिस तो दावे कर रही है कि बचे आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है... लेकिन लेकिन रसूखदार आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है...
बताते चलें कि 2 दिसंबर को सदर बाजार के ओसीएफ ग्राउंड में 25 वर्षीय आयुष गुप्ता की लाठी-डंडों और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 13 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब तक मुख्य आरोपी आशुतोष उर्फ प्रिंस, उसकी साली समेत छह आरोपियों को जेल भेजा गया है। जबकि आरोपी अरविन्द वर्मा ने कोर्ट में सरेंडर किया है... कोर्ट के आदेश के बाद उसे भी जेल भेजा गया... इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं, लेकिन आयुष को गोली किसने मारी, यह अब तक पुलिस स्पष्ट नहीं कर पाई है...
इसी तरह की तमाम खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और बेल आइकॉन को दबा दीजिये जिससे आप तक फौरन खबरें पहुंच सके.
Visit Amritvichar Website: [ Ссылка ]
Subscribe Amritvichar Youtube channel: [ Ссылка ]
Like Amritvichar on Facebook: [ Ссылка ]
Follow Amritvichar on Twitter: [ Ссылка ]
Follow Amritvichar on Instagram: [ Ссылка ]
For advertisements e-mail us at: amritvichar120@gmail.com
#amritvichar #amritvicharlatestnews #amritvicharvideonews #amritvicharnewsbareilly
Ещё видео!